धामी सरकार करने जा रही एक और बड़ा फैसला, जल्द होने जा रहा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

उत्तराखंड में जल्द आईएएस और आईपीएस के तबादले हो सकते हैं सूत्रों के मुताबिक आईएएस संवर्ग में पदोन्नत हुए अफसरों का भी कद बढ़ाया जाना संभव है। सूत्रों के अनुसार सचिवालय से लेकर जिलों तक आईएएस और आईएएस संवर्ग में फेरबदल की कसरत पूरी हो चुकी है। अब उच्च स्तर पर इस पर फैसला होना है माना जा रहा है कि जल्द सीएम धामी तबादलों को हरी झंडी दे सकते हैं।

दरअसल पिछले दिनों पीसीएस से 16 अफसरों का आईएएस संवर्ग में प्रमोशन हुआ था। केंद्र सरकार द्वारा इन्हें बैच भी आवंटित कर दिए गए हैं इनमें कई अधिकारी अगले साल तक प्रभारी सचिव के रैंक तक आएंगे। लिहाजा ऐसे में इन अफसरों का कद भी बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल उत्तराखंड में हरिद्वार उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले तीन प्रमोटी आईएएस अफसरों के पास कमान है वही पुलिस में प्रमोटी आईपीएस अफसरों में देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और चमोली और चंपावत के कप्तान के रूप में तैनात हैं।

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/on-the-occasion-of-uttarakhand-state-foundation-day-the-chief-minister-participated-in-the-closing-ceremony-of-pragati-path-to-prakriti-path-cycle-yatra/

यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=6-JKT05SbIE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *