देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना की दहश्त सुनाई दे रही है। दिनों दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसके मद्देनजर अब प्रशासन ने भी अलर्ट मोड पर आ गया है है।
संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर राजधानी देहरादून में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों को जुर्माना भरना होगा।
आपको बता दें कि राजधानी के अलावा पूरे देहरादून जिले में कोविड.19 संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए जिलाधिकारी ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। जिसके मुताबिक अब फिर से देहरादून में बगैर मास्क घर से निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।