कोरोना का कहर लगातार बढ़ता हुआ, 24 घंटों में 6,050 नए मामले आए सामने,

 भारत:- भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। आज यानी 07 अप्रैल 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 28,303 के आसपास बनी हुई है। 06 अप्रैल 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,587 थी, जबकि 05अप्रैल को इनकी संख्या 23,091 दर्ज की गई थी।

वहीं केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 6,050 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3,320 लोग कोविड-19 से उबरे हैं, जबकि 13 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। दैनिक पॉजीटिविटी रेट 3.32 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 2.89 प्रतिशत बताई गई है। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 530,943 हो गई है।  इससे पहले 06 अप्रैल को 5,335 नए मामले सामने आए थे, जबकि 05 अप्रैल को 4,435 नए मामले मिले थे, जबकि 01 नवंबर 2022 को 1,046 नए मामले सामने आए थे।

महामारी के तीन वर्ष बीत चुके हैं। हालांकि इसके बाद भी महामारी का खतरा अब तक टला नहीं है। न केवल भारत बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जो दर्शाता है कि अभी भी इस तरह की आपदाओं के लिए मानव जाति तैयार नहीं है। ऐसे में प्रकृति के साथ होता खिलवाड़ कितना सही है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। आइए आंकड़ों से समझते हैं देश दुनिया में कोविड-19 की कैसी है स्थिति।  सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में है, इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में मामले सक्रिय हैं।  वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.26 करोड़ पर पहुंच गई हैं। जबकि अब तक 397,384 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन ने पिछले सात दिन के  दौरान 45,579 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है।

वहीं यदि वैश्विक स्तर पर देखें तो पिछले सात दिनों में कोरोना के 4.38 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले सात दिनों में 3,299 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में पिछले सात दिन के दौरान 1.76 लाख नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि एक सप्ताह में 1,746 लोगों की जान कोरोना ने ली है।  भारत में केरल में 9422 मामले सक्रिय हैं जबकि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 3987 है। इसी तरह गुजरात में 2142, दिल्ली में 2060, हिमाचल प्रदेश में 1933, कर्नाटक में 1516, तमिलनाडु में 1366, हरियाणा में 1132, उत्तरप्रदेश में 842, गोवा में 872 मामले सक्रिय हैं।  आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.06 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *