उत्तराखण्ड में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन स्टार प्रचारकों ने पार्टी पक्ष में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। वहीं आज नई टिहरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देवभूमि में कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कर रही है जो बहुत ही अफसोसजनक है।योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को एक लावारिस पार्टी बताते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है। विश्वभर में विख्यात चारधाम जैसे राज्य में इस तरह की बातें करना सही नहीं होगा बल्कि कांग्रेस को बदीरनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम सर्किट को विकसित करने की बात करनी चाहिए।
कांग्रेस को कभी भी हिंदू होने की अनुभूति नहीं होती है। योगी का साफतौर से कहना है कि देवभूमि में अगर कोई ‘हिन्दू’ की परिभाषा नहीं जानता है तो उस पार्टी को सत्ता में आने का अधिकार तो नहीं ही होना चाहिए, कतई नहीं होना चाहिए।हिन्दू कोई सांप्रदायिक शब्द नहीं है ‘हिन्दू’ हमारी सांस्कृतिक पहचान है।ऐसे में कांग्रेस प्रदेश और देश का विकास और सुरक्षा के बारे में कैसे सोच सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पूर्वज तो अपने आप को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहते थे तो ऐसे लोग हिंदुओं और उनके हित के बारे में कैसे सोच सकते हैं।