कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह चुनाव अब कुछ हफ्ते के लिए टाला जा सकता है और 28 अगस्त को नई तारीख की घोषणा की जा सकती है। बता दें कि पहले यह घोषणा की गई थी कि चुनाव 21 अगस्त से 20 सितंबर तक होगा।