मेरठ की क्रांति व काकोरी कांड पर पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी का गीत सुनकर सीएम योगी की आंखे हुई नम

लखनऊ में देश की आजादी के महानायकों को समर्पित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की आंखें नम हो गईं। दरअसल, कार्यक्रम के दौरान लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने जैसे ही मंच पर मेरठ की क्रांति से लेकर काकोरी कांड की गाथा को गीत में पिरोकर अपनी आवाज में गुनगुनाया तो पूरा पांडाल तालियों और वीर सपूतों के जयकारों से गूंज उठा। क्रांति गीत में मेरठ के वीर सपूतों और काकोरी कांड की गाथा को सुन कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ की आंखे भर आईं। सीएम योगी के भावुक होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

पांच साल की उम्र से शुरू किया था गाना

पद्मश्री से सम्मानित स्वर साधिका और मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भोजपुरी, अवधी और बुंदेली भाषाओं में रचे गीतों को अपनी मीठी आवाज दी है। उत्तर प्रदेश के कई अंचलों में सावन में ‘कजरी’ गायी जाती है, मालिनी जी ने इन आंचलिक गीतों की परंपरा को नई ऊंचाईयां दी। ठुमरी पर भी खूब स्वर साधा। वह बताती हैं कि पांच साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *