सीएम योगी का उत्तराखंड में आना रहा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच  संपत्ति विवाद खत्म होने की वजा

 

 देहरादून : उत्तरप्रदेश से अलग होने के बाद उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा साल 2000 में मिला तब बहुत सी ऐसी संपत्तियां थी जिन को लेकर दोनों राज्य में विवाद था उन्हीं में से एक होटल अलकनंदा है जो गंगा जी के किनारे पर बना हुआ है इस होटल को पूरी यूपी पर्यटन निगम चलाता रहा  जिस पर उत्तराखंड अपना कब्जा चाहता था ढाई साल पहले बातचीत में यह तय हुआ कि अलकनंदा के बंगाल की जमीन यूपी को दे दी जाए जिस पर अपने खर्चे से यूपी अपना होटल बना ली अब होटल बनाकर तैयार है जिसका आज उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच 21 सालों से चल रहा संपत्ति विवाद खत्म हो चुका है यह में योगी आदित्यनाथ और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मिलकर पूरे विवाद को खत्म कर दिया है हालांकि की शुरुआत करीब ढाई साल पहले उत्तराखंड के तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच बातचीत से हुई थी दोनों राज्यों के बीच संपत्ति बंटवारे का जो फॉर्म निकला है उसके मुताबिक उत्तराखंड को अलकनंदा होटल मिला यूपी ने अपने हिस्से में भागीरथी होटल बनाया इसी भागीरथी गोटन का उद्घाटन करने योगी आदित्यनाथ सुबह 11:30 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए हुई द्वार के भल्ला कॉलेज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होटल का उद्घाटन दोनों राज्यों के बंटवारे की औपचारिकता भी पूरी हो जाएगी

योगी ने क्यों लिया भागीरथी होटल क्या है इसकी खासियत?

भागीरथी होटल के उद्घाटन कार्यक्रम में तमाम साधु संत भी शामिल होंगे यही वजह है कि यहां कोई मंच ना बनाकर सबके लिए एक लेवल पर बैठने का इंतजाम किया गया है गंगा घाट पर बना होटल भागीरथी आधुनिक सुविधाओं से लैस है इसलिए कमरों में 5 स्टार होटल जैसी सुविधा दी जाएगी वोटर में कुल 100 कमरे बनाए गए हैं

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *