मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब से कुछ ही देर में जनता के सामने अपने दूसरे कार्यकाल की 100 दिनों की उपलब्धियां और अगले छह माह व एक साल की योजना प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
योगी के नेतृत्व में सरकार ने 25 मार्च, 2022 को शपथ ली थी। रविवार को सरकार का 100 दिन का कार्यकाल पूरा हो गया। वहीं, 6 से 15 जुलाई तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित सभी मंत्री अपने-अपने विभाग की सौ दिन की उपलब्धियों के साथ आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे।