सीएम योगी ने यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर दिया जोर, ट्रामा सेंटर की सुविधाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर खास जोर दिया जा रहा है। एक तरफ यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपने औचक निरीक्षणों के सहारे अलग अलग जिलों के अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सीएम योगी प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए विभागीय अफसरों को निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को सीएम आवास पर हुई टीम 9 की बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के बेड़े में और बढ़ोतरी आवश्यक है। लिहाजा, सभी मोबाइल मेडिकल वैन क्रियाशील रहें।

ट्रामा सेंटरों में सुविधाओं को बेहतर करने की खास जरूरत

मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में ट्रॉमा सेंटर की सुविधाओं को और बेहतर किए जाने की जरूरत है। लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की ट्रॉमा क्षमता को और बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नव स्थापित मेडिकल कॉलेजों में ट्रॉमा सुविधाओं को बेहतर रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के लिए IIT कानपुर ने तैयार किया खास मॉडल बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस  बढ़ोतरी  आवश्यक है। सभी मोबाइल मेडिकल वैन क्रियाशील रहें। इनका रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखे जाने के लिए तकनीकी सहयोग लिया जाना चाहिए। सीएम योगी ने अफसरों को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता कराने के लिए आईआईटी कानपुर ने एक मॉडल तैयार किया है। इसका अध्ययन करते हुए बेहतर कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *