आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट पहुंचे, जहां सीएम योगी ने बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के बीहड़ इलाके के शहरीन गांव में कोदंड वन क्षेत्र में हरिशंकरी प्रजाति का पौधा रोप कर वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की।
प्रकृति की रक्षा के लिए पौधा रोपण जरूरी
सीएम योगी के साथ प्रदेश के राज्य मंत्री अरुण सक्सेना, सांसद व विधायकों ने भी पौध रोपण किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज की सबसे बड़ी समस्या ग्लोबल वार्मिंग है। हर इंसान को प्रकृति की रक्षा करने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है। चित्रकूट की धरती से यह संदेश पूरे प्रदेश वासियों को दिया गया है कि पर्यावरण संरक्षण से ही मानव प्रजाति सुरक्षित रहेगी।
इन शहरों में जल्द शुरू होगी हवाई यात्रा
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड से जल्द ही प्रयागराज, लखनऊ और वाराणसी के लिए हवाई यात्रा शुरू होने वाली है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बुंदेलखंड के लोगों का भला होगा। क्षेत्र का विकास होगा। राजापुर स्थित महाकवि तुलसीदास की जन्मस्थली और लालापुर स्थित महर्षि वाल्मीकि स्थली का सर्वांगीण विकास प्रदेश सरकार करा रही है।
घर-घर शुद्ध पेयजल की योजना
लालापुर में रोपवे भी बनवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले के लोगों को घर-घर शुद्ध पेयजल मिलेगा। हाई स्कूल की टॉपर के अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वालों और सरकारी योजनाओं के 10 पात्रों को मुख्यमंत्री ने मंच से सम्मानित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 28 योजनाओं का शिलान्यास और 15 योजनाओं का लोकार्पण भी किया। चित्रकूट से मुख्यमंत्री सीधे वाराणसी के लिए रवाना हो गए।