अंकिता भंडारी हत्या मामले को लेकर सीएम ने व्यक्त किया दु:ख, सीएम ने कहा पीड़ित को हर हाल में मिलेगा न्याय

यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत रिजॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया, इसमें मुख्य आरोपी पुलकित आर्य हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र है। पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित सहित तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश घटना (अंकिता भंडारी की हत्या) पर दुःख जताते हुए कहा कि जिस किसी ने ये जघन्य अपराध किया है उसे हर हाल में सख़्त सजा दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, पीड़ित को हर हाल में न्याय मिलेगा।

Pushkar Singh Dhami
                                            Pushkar Singh Dhami

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/chief-minister-pushkar-singh-dhami-launched-the-sustainable-development-goals-signature-campaign-on-the-occasion-of-7th-anniversary-of-sustainable-development-goals/

वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ऋषिकेश घटना पर अत्यंत दुखद जताते हुए कहा कि , आज हमने श्रीकोट ,पौड़ी निवासी होनहार बेटी अंकिता भंडारी खोई है , यह काफी दुखद और पीड़ादायक है। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति ।

Ritu khanduri bhushan
                                          Ritu khanduri bhushan

साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज विधानसभा भवन स्थित कार्यालय कक्ष में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ श्रीकोट ,पौड़ी की बालिका अंकिता भंडारी की गुमशुदगी को लेकर गंभीरता से वार्ता की। अंकिता भंडारी की खोजबीन को और तेज करने और मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। पूर्व में भी इस संबंध में महानिदेशक अशोक कुमार के साथ वार्ता हुई।

यह भी देखें:-https://fb.watch/fJk3rQSVC8/

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *