जोशीमठ हेलंग में घास लेकर आ रही तीन महिलाओं को पुलिस ने छह घंटे हिरासत में रखा, वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं साथ ही इस घटना ने राजनीति रूख ले लिया है।
वहीं इसी संबंध में बीते दिन सीएम धामी ने जोशीमठ हेलंग में घस्यारियों के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और उनका चालान करने संबंधी विवाद का संज्ञान दिया, वहीं सीएम धामी गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार को विवाद की जांच करने के निर्देश दिए, वहीं महिला आयुक्त की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी डीएम चमोली को इस घटना की जांच करने के निर्देश दिए।