मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में केन्द्रीय विद्यालय की छात्राओं ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात व परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से प्रभावित होकर उन्होंने लगन एवं मेहनत से 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंको में सफलता प्राप्त की है।
मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनाये दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सौम्या सूद सहित अन्य छात्रायें उपस्थित थी।