उत्तराखंड में भी अब देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। जहां देश विदेश के लोग इस ट्रेन का लुफ्त उठाते है वहीं उत्तराखंडवासी भी अब इस ट्रेन का भरपूर आनंद जल्द ले पाएंगे। मुख्यमंत्री धामी अपने कार्यकाल में उत्तराखंड को विकासशील बनाने को लेकर एक से एक बड़े फैसले लेते आ रहे है, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा खास रहा, जिस दौरान सता के गलियारों में मुख्यमंत्री धामी की प्रधानमंत्री के साथ एक घंटे की खास मुलाकात के चर्चा हुए।
उत्तराखंड के चौमुखी विकास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक नया मुकाम हासिल किया है, मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड को संवारने के साथ साथ उत्तराखंड को प्रगति के क्षेत्र में आगे बढ़ाने को लेकर काम करते रहते है, वहीं मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड को किसी भी सुविधा से वंचित नहीं रखना चाहते है जिसके चलते मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हरिद्वार से वाराणसी के लिए वंदे भारत रेल सेवा शुरू करने की मांग की, उन्होंने कहा इस से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।