सीएम धामी निकले मॉर्निंग वॉक पर युवाओं के साथ लगाई दौड़

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा के दौरे पर हैं। आज सुबह वे भरी ठंड में मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने रास्ते में मिले लोगों से विकास कार्यों का फीडबैक लिया। वहीं, विशेष रूप से उन्होंने युवाओं से बात की। इस दौरान वे स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे और वहां अभ्यास कर रहे  युवाओं के साथ दौड़ लगाई। इसके बाद उन्होंने उनके साथ बैडमिंटन भी खेला। प्रदेश के मुखिया को अपने बीच पाकर युवा काफी उत्साहित नजर आए।सीएम धामी ने युवाओ से कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। पढ़ाई के साथ ही फिट रहना भी बहुत जरूरी है। खेल को हमें अपनी आदत में शामिल करना चाहिए।

सीएम धामी ने कहा कि हम सभी को मिलकर ‘खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट’ में पूरी उर्जा के साथ शामिल होना चाहिए। हमें चाहिए कि हम खेल के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होने का संकल्प लें।

 युवाओं के साथ दौड़ लगाते हुए सीएम
युवाओं के साथ दौड़ लगाते हुए सीएम

इस दौरान  सीएम धामी ने आम लोगो से मिलकर उनका हाल-चाल भी जान और सरकारी विकास योजनाओं व विकास कार्यों के बारे में फीडबैक भी लिया।

बैंटमिनट खेलते हुए सीएम
बैंटमिनट खेलते हुए सीएम

इसके बाद उन्हांने राजकीय पुस्तकालय का लोकार्पण किया। वहीं वे एनसीसी कैडेट्स व अन्य प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ‘उत्तराखण्ड राज्य सर्वश्रेष्ठ राज्य होगा’ विषय पर संवाद में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/cambodias-prime-minister-hun-sen-came-in-the-grip-of-corona/

यह भी देखें:-https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/posts/pfbid02mQLR5mZLtKtA7XQF7QhxT7A4HML7CL5GMQpnv3W1fht6sqXyVASNeas6mtUZa61xl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *