मध्य प्रदेश:- मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हाल ही में आदिवासी शख्स पर एक दबंग द्वारा पेशाब करने का मामला सामने आया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी से मुलाकात की है। सीएम शिवराज ने पीड़ित दशमत रावत को अपने आवास बुलाया और उनसे बातचीत की।
सीएम शिवराज सिंह ने दशमत को घर बुलाकर उनके पैर धोए। सीएम ने दशमत को शॉल उड़ाकर उनका सम्मान भी किया। सीएम शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो ट्वीट किया है। शिवराज ने कहा “कि मैं दशमत जी से माफी मांगता हूं। मेरे लिए जनता ही भगवान है”।
इसके अलावा सीएम शिवराज ने दशमत से अनेक विषयों पर चर्चा भी की। शिवराज ने दशमत से पूछा कि क्या करते हो, घर चलाने के क्या साधन है, कौन कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है? शिवराज ने दशमत को सुदामा भी कहा। सीएम ने कहा कि दशमत अब मेरे दोस्त हैं।
आखिर क्या है पेशाब कांड?
सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला सामने आया था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स शराब के नशे आदिवासी शख्स पर पेशाब कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी का नेता है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई भी हुई है। प्रवेश शुक्ला के अवैध कब्जे पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर भी चलाया गया है।