हरियाणा के यमुनानगर में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम और सदर थाना पुलिस ने चौधरी छोटूराम थर्मल पावर प्लांट के नजदीक रतनपुरा चौक से कार सवार युवक को काबू किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी कार में बैठकर अपने मोबाइल से व्हाट्सएप ग्रुपों में खनन, आरटीए व पुलिस अधिकारियों की लोकेशन शेयर कर रहा था। पूछताछ में सामने आया कि इस काम के लिए आरोपी को प्रति ट्रक दो हजार रुपये सुविधा शुल्क मिल रहा था।
सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। विदित हो कि इससे पहले 11 अप्रैल को भी सेक्टर-17 थाना पुलिस ने दो कार से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जो अधिकारियों की लोकेशन अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर कर रहे थे।
थाना सदर यमुनानगर के एसआई सुखविंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम को सूचना मिली थी कि रतनपुरा चौक के पास खनन विभाग व आरटीए के अधिकारी तथा कर्मचारी खनन सामग्री से भरी गाड़ियों की जांच कर रहे हैं। वहीं इस चेकिंग की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से पहले ही ट्रक मालिकों व चालकों के पास पहुंच रही है। अधिकारियों की लोकेशन व जानकारी का पता चलते ही खनन सामग्री से भरे व ओवरलोड ट्रक पहले ही दूसरे मार्ग से निकल रहे हैं। व्हाट्सएप के माध्यम से यह जानकारी रतनपुरा चौक के पास एक होटल के बाहर कार में बैठकर युवक ट्रक चालकों तक पहुंचा रहा है। सूचना पर टीम गठित कर रतनपुरा चौक के पास बिस्मिल्लाह होटल के बाहर दबिश दी गई, जहां स्विफ्ट कार में बैठे आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की गई। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव दबकौरा निवासी सलमान के रूप में हुई। मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि आरोपी ने अधिकारियों की लोकेशन व जानकारी कई ग्रुपों में शेयर की है। इसमें चौधरी बीएच व्हाट्सएप ग्रुप, जय बजरंग बली व्हाट्सएप ग्रुप सहित अन्य ग्रुप शामिल हैं।
मोबाइल में इन ग्रुपों के अलावा एक अखबार के नाम से भी ग्रुप बनाया गया था, जहां अधिकारियों की लोकेशन शेयर की गई थी। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अधिकारियों की रेकी कर उनकी लोकेशन ट्रक मालिकों व चालकों को देता है। इसके लिए ट्रक मालिक व चालक उसे एक गाड़ी निकलवाने के दो हजार रुपये प्रति माह देते हैं। इस संबंध में सदर थाना प्रभारी केवल सिंह का कहना है कि मामले में आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर मोबाइल और कार बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।