मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया

हरिद्वार:-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से निर्मित सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का लोकार्पण किया। शुक्रवार को हरिद्वार अंतर्गत लगभग 55 करोड़ की लागत की 239 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया। उन्‍होंने  कहा कि खेल, शिक्षा, सड़क एवं नगर विकास से जुड़ी ये सभी परियोजनाए धर्मनगरी हरिद्वार में विकास की गंगा बहाने का कार्य करेंगी। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनाए गए लॉन टेनिस कोर्ट, क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, फुटसल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट एवं जिम हरिद्वार के साथ-साथ पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण प्रदेश में आयोजित होने वाले इस बार के 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस खेल कॉम्प्लेक्स के बनने के बाद अब कुंभनगरी हरिद्वार को खेल नगरी के रूप में भी एक नई पहचान मिलेगी। संपूर्ण प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, सड़क, पेयजल, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को निरंतर मजबूत किया जा रहा है।

हरिद्वार में निर्मित हो रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। वहीं लालढांग क्षेत्र में मॉडल डिग्री कालेज की स्थापना भी की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्राम श्यामपुर में स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की गई है। धर्मनगरी हरिद्वार को भी काशी विश्वनाथ एवं उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की भांति भव्य और दिव्य रूप देने के लिए हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर की डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। हरिद्वार में हेली सेवाओं के लिए हेलीपोर्ट का निर्माण करने के साथ ही नगर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने को पॉड टैक्सी के संचालन की कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है। हरकी पैड़ी से मां चंडी देवी तक रोपवे के निर्माण को हरी झंडी मिल चुकी है, जिसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। लालढ़ांग की बरसाती नदी में पुल के निर्माण के साथ ही झूला पुल बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

शंकराचार्य फ्लाईओवर के नीचे गेम जोन बनाकर खिलाड़ियों को वॉलीबॉल, टेबल टेनिस एवं क्रिकेट सहित अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दूधाधारी फ्लाईओवर के नीचे वृहद स्तर पर पार्किंग, कॉमर्शियल कॉप्लैक्स, पार्क सहित अन्य विकास कार्य भी करवाए जा रहे हैं। पूर्व की सरकारों ने कांवड़ पटरी मार्ग पर हमेशा अस्थाई कार्यों को प्राथमिकता दी, लेकिन हमारी सरकार की ओर से कांवड़ पटरी मार्ग को स्थाई रूप से विकसित किया जा रहा है। प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के साथ ही हमारी सरकार पलायन जैसी वृहद समस्या को जड़ से समाप्त करने को प्रदेश में उद्योगों एवं स्वरोजगार को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है।सरकार की ओर से दुग्ध उत्पादन, मधु उत्पादन, कृषि, बागवानी, सुगन्धित पौधों एवं फूलों की खेती और होम स्टे निर्माण आदि को बढ़ावा दिया जा रहा है।

लखपति दीदी योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। सरकार ने एक सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने के साथ ही पूरी पारदर्शिता के साथ पिछले तीन वर्ष में 19 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने का अभूतपूर्व कार्य किया है। सरकार उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने को भी संकल्पबद्ध है। इसी संकल्प के साथ प्रदेश में लैंड जिहाद और थूक जिहाद जैसी घृणित मानसिकता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही प्रदेश में एक कड़ा धर्मांतरण विरोधी क़ानून भी लागू किया है। इसके साथ ही, हमने देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता का कानून बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया है, जिसे जनवरी 2025 से लागू कर दिया जाएगा। जल्द ही एक सख़्त भू-कानून लाकर राज्य के मूल स्वरूप के साथ खिलवाड़ करने वालों के ख़िलाफ़ भी कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने वाले हैं, जिसके लिए वर्तमान में प्रक्रिया गतिमान है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *