मुख्यमंत्री धामी ने स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा की जयंती पर जनसेवा शिविर व कृषक महोत्सव कार्यक्रम में की शिरकत

अल्मोड़ा:-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा की 104वीं जयंती पर जनसेवा आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं कृषक महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए 256.75 करोड की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. बहुगुणा जी का स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी के बाद देश को और विशेष रूप से अविभाजित उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने में अमूल्य योगदान रहा। वे पहाड़ के ऐसे महान नेता थे जिन्होंने उत्तराखण्ड के विकास हेतु अनेक कदम उठाये।

May be an image of 12 people and dais

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज अभूतपूर्व रूप से भारत का सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है। सनातन संस्कृति का परचम विश्व में लहरा रहा है और हमारी आस्था के केन्द्रों का इतिहास और महत्व उसी गौरव के साथ प्रदर्शित किया जा रहा है।

May be an image of 16 people and text that says "तय का चदन हमवता ၇4 हिमालय চा"

इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, चंदन रामदास, सौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल, सांसद अजय टम्टा आदि उपस्थित रहे।

May be an image of 5 people, dais and text that says "रधे राधे"

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *