देहरादून:- देहरादून में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया है। सीएम धामी ने निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी, चंद्रमणि समेत विभिन्न क्षेत्रों में हुए जलभराव का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय विधायक व डीएम देहरादून डॉ सोनिका भी मौजूद रही, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जहां-जहां भी जलभराव कि स्थिति है उसे हटाया जाए,सड़कों की स्थिति को सुधारा जाए।
आईएसबीटी बस स्टेंड में पानी की निकासी की व्यवस्था समेत तमाम निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए हैं। देहरादून में भारी बारिश से हुए जलभराव प्रभावित इलाकों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जायजा ले रहे हैं मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों से बातचीत के साथ ही जिलाधिकारी से की जा रही कार्रवाई की हुई जानकारी ले रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण का भरोसा दिया है वहीं स्थानीय लोगों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी व्यक्त की है।