31 मई सीएम धामी के साथ चंपावत उपचुनाव के चारों प्रत्याशियों के लिए बेहद खास है। वहीं आज मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सीएम धामी स्वयं टनकपुर वन विश्रामगृह बूथ पहुंचे। यहां सीएम ने युवा के साथ साथ बुजुर्ग मतदाताओं का उत्साह बढ़ाया। सीएम को अपने बीच पाकर लोग भी उत्साहित नजर आए। इस दौरान युवाओं ने सीएम के साथ फोटो भी ली। सीएम धामी लगातार बूथों का दौरा कर रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में वोट नहीं दे सकेंगे। सीएम का नाम खटीमा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी और सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट चंपावत जीआईसी में मतदान करेंगे। निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी भी चंपावत में वोट नहीं कर सकेंगे। मतदाता के रूप में उनका नाम पिथौरागढ़ सीट पर दर्ज है।