उत्तराखंड:- यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी के पास खरसाली गांव में हेली कंपनियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां हेली कंपनियां चालू हेलीकॉप्टर में ही श्रद्धालुओं को उतार व चढ़ा रही है। इससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
बता दें कि बीते साल केदारनाथ धाम में चालू हेलिकॉप्टर में बैठते हुए एक व्यक्ति की हेली पंखे की चपेट में आने से मौत हो गई थी, जिसके बाद सभी हेली कंपनियों के लिए सख्त नियम बनाए गए थे। लेकिन खरसालीगांव में नियमों को दरकिनार कर हेलीपैड पर श्रद्धालुओं की जान को खतरे में डालने का काम किया जा रहा है।
यहां श्रद्धालुओं को चालू हेलीकॉप्टर में ही बैठाया और उतारा जा रहा है, जिससे केदारनाथ जैसे हादसे का खतरा बना हुआ है। इधर, एसडीएम बड़कोट मुकेश चंद्र रमोला ने इसे गंभीर और श्रद्धालुओं के जीवन के साथ खिलवाड़ बताते हुए जांच कराने की बात कही है।