पेड़ काटने के आरोप में रेस्तरां संचालक के खिलाफ मुकदमा, जमीन की भी हो रही जांच

आगरा में वन विभाग ने ताज पूर्वी गेट बगीची में पेड़ काटने का वीडियो वायरल होने पर ढाबा संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जमीन का मालिकाना हक चिह्नित करने के लिए अभिलेखों की जांच कराई जा रही है। कर्मचारियों की ओर से बगीची में अवैध निर्माण की भी जांच की जा रही है।

डीएफओ आदर्श कुमार ने बताया कि ताज पूर्वी गेट के पास बगीची में पेड़ काटे जाने और कर्मचारियों के अवैध निर्माण करने का वीडियो वायरल हुआ था। वन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची। मौके पर एक पेड़ काटने के साक्ष्य मिले। लकड़ी भी बरामद हुई। इससे सटकर ही रेस्तरां संचालित है। संचालक राजकुमार के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।

डीएफओ ने बताया कि इस जमीन का मालिकाना हक किसके पास है, इसके लिए राजस्व विभाग से अभिलेख निकलवाए जा रहे हैं। पुरातत्व अधीक्षण राजकुमार पटेल ने बताया कि ताज पूर्वी गेट के पास बगीची में कर्मचारियों के दीवार लगाकर टिनशेड डाले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस पर जांच करवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *