दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में इमारत ढहने की खबर सामने आ रही है, वहीं दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। हादसे में पांच लोग घायल है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आशंका है कि 6 से 7 लोग मलबे में फंसे है, दुर्घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक करीब 6-7 लोग फंसे हुए हैं। पांच घायलों को अस्पताल रेफर किया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। संकरी लाइन के कारण जेसीबी मौके पर पहुंच नहीं पा रही है।
