भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक और राम मंदिर आंदोलन के रथ को देश भर में हांकने वाले लाल कृष्ण आडवाणी 22 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। आडवाणी अयोध्या आएंगे। वे प्रभु रामलला के उनके भव्य धाम में स्थापित किए जाने के साक्षी बनेंगे। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बुधवार को कहा कि भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता कृष्ण गोपाल और राम लाल, आलोक कुमार ने बुधवार को लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। भाजपा के इस दिग्गज को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया।
आलोक कुमार ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने को लेकर लाल कृष्ण आडवाणी को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होने के लिए तैयार हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सभी परंपराओं के संतों को भी निमंत्रण दिया गया है। आडवाणी को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर घमासान मचा था। एक वर्ग आडवाणी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न आने देने का दावा कर रहा था। हालांकि, अब उनके आगमन को लेकर खुशी जताई जा रही है।