जेपी नड्डा ने दरभंगा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया, विपक्ष पर किया तगड़ा हमला, एम्स निर्माण स्थल का भी किया निरीक्षण

Bihar : जेपी नड्डा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करते हुए एम्स निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आपकी उंगली में बड़ी ताकत होती है। वह सही जगह दबेगी तो बिहार का विकास होगा और गलत जगह दबेगी तो विनाश होगा।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दरभंगा पहुंचे और डीएमसीएच परिसर में 150 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद डीएमसीएच के ऑडिटोरियम में मंच से सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनके सहयोग से बिहार में लगातार मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपकी उंगली में बड़ी ताकत होती है। वह सही जगह आपकी उंगली दबेगी तो बिहार का विकास होगा और गलत जगह उंगली दबेगी तो विनाश होगा। सही जगह उंगली दबेगी तो बनेगा ऐसा ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा और गलत जगह उंगली दबेगी तो लोग सर पर मुरेठा बांध उपद्रव फैलायेंगे, द्वेष फैलाएंगे। उन्होंने लालू राज की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार में था अपहरण उद्योग, जिसमें डॉक्टरों का होता था अपहरण, शाम के बाद लोगों का निकलना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि पहले मंत्री के घर चोरी के गाड़ी मिलते थे। तेल पिलावन लाठी घुमावन के नाम लिए राजद प्रसिद्ध था, लेकिन अब जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है तब से बिहार का विकास हो रहा है, बड़े-बड़े अस्पताल बन रहे हैं और बिहार में दूसरे एम्स का निर्माण होने जा रहा है।इस अस्पताल के चालू हो जाने से दरभंगा के अलावा मधुबनी, समस्तीपुर, झंझारपुर, सहरसा, खगड़िया सहित नेपाल से आने वाले मरीजों को अब बेहतर इलाज मिल पायेगा। 210 बेड वाले इस अस्पताल में सात विभाग न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, इन्फर्टिलिटी, नेफ्रोलॉजी, बर्न प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी विभागों में ओपीडी की सेवा मरीजों को मिल रही है। उम्मीद जताई जा रही है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के उद्घाटन के बाद मरीजों को इंडोर इलाज की भी सुविधा मिलने लगेगी। इस अस्पताल में दिल के मरीजों के इलाज के अत्याधुनिक तकनीक वाले कैथलैब लगाये गये हैं, जिससे यहां इलाज कराने आने वाले हृदय रोग के मरीजों को अब बाहर नही जाना पड़े।दरभंगा पहुंचने पर सांसद गोपाल ठाकुर, राज्यसभा सांसद संजय झा, डॉ धर्मशील गुप्ता और विधायक संजय सरावगी ने फूलों के गुलदस्ता से उनका स्वागत किया। स्वागत समारोह के बाद उन्होंने प्रस्तावित भूमि और जमीन के नक्शे का मुआयना किया। फिर वह एम्स निर्माण स्थल पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। जेपी नड्डा दरभंगा के शोभन बाईपास में प्रस्तावित एम्स निर्माण वाली भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने एम्स डायरेक्टर को कई निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जेपी नड्डा के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *