बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता पर खड़े किए सवाल

यूपी में 16 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी ने 296 किलोमीटर लंबी इस सड़क का उद्घाटन किया था। वहीं अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं इसी क्रम में पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है। वरुण गांधी ने चिरिया सलेमपुर नामक जगह पर सड़क के धंसने का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा- ’15 हजार करोड़ की लागत से बना एक्सप्रेसवे अगर बरसात के 5 दिन भी ना झेल सके तो उसकी गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं, इस प्रोजेक्ट के मुखिया, सम्बंधित इंजीनियर और जिम्मेदार कंपनियों को तत्काल तलब कर उनपर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे टूटने की खबर को लेकर यूपी के औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रवक्ता दुर्गेश उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि भारी बारिश के कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पानी भर गया था, जिसकी वजह से बुधवार रात करीब डेढ़ फुट सड़क धंस गयी। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत अधिकारियों की टीम वहां पहुंची और सड़क को ठीक किया गया। दुर्गेश पाठक ने बताया कि सड़क की मरम्मत कर इसे यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। वहीं एक हफ्ते पहले 16 जुलाई को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने 296 किलोमीटर लंबी इस सड़क का उद्घाटन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *