बिहार सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी अनुसूईया रणसिंह साहू को नागरिक सुरक्षा का नया पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। वह पूर्व में पुलिस उप महानिरीक्षक सह उप निदेशक नागरिक सुरक्षा पटना के पद पर कार्यरत थीं।
जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें अनुसूईया रणसिंह साहू के साथ-साथ 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधांशु कुमार, 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार, 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहम्मद फरोगुद्दीन और 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी मृत्युंजय कुमार चौधरी शामिल हैं।आईपीएस अधिकारी सुधांशु कुमार को अब अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर आयुक्त असैनिक सुरक्षा, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वह पहले पटना यातायात के अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे, उन्हें उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस उप-महा निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। वह इससे पहले पटना विधि व्यवस्था के पुलिस अधिकाश्क की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।