चमोली:- चमोली कर्णप्रयाग के चटवापीपल भूस्खलन जोन में मलबा आने और दलदल होने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। मंगलवार रात्रि करीब दस बजे से हाईवे बंद है। जिस पर ट्रैफिक को प्रशासन ने कर्णप्रयाग- पोखरी से रुद्रप्रयाग ओर हल्के वाहनो को कर्णप्रयाग- सरमोला- गौचर से डायवर्ट किया।
वहीं यमुनोत्री धाम सहित आसपास खरशालीगांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी, फूलचट्टी, जानकीचट्टी, क्षेत्र में कल शाम से लगातार बारिश हो रही है। जबकि बड़कोट तहसील क्षेत्र में रात्रि से रुक रुककर बारिश जारी है। यमुनोत्री धाम से चौकी प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आवाजाही सामान्य रूप से हो रही है।
थानाध्यक्ष कर्णप्रयाग डीएस रावत ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ट्रक दुर्घटना की वीडियो को पोस्ट करते हुए चटवापीपल का होना बताकर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है, जो पूरी तरह से तथ्यात्मक रूप से गलत है। उक्त घटना चंपावत जिले के टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे की है। कहा कि यह अत्यंत चिंता का विषय है कि कुछ लोग सनसनीखेज़ता के लिए इस प्रकार के तथ्य को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। ऐसे में आम जन को इस तरह की भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील की जाती है।
हमारी सलाह है कि सभी लोग ऐसे झूठे समाचारों से बचें और सच्चाई को जानने के लिए विश्वसनीय स्रोतों का सहारा लें। इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर ऐसे भ्रामक और असत्य प्रचार करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। वहीं मसूरी में हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित हो गया है।