टनकपुर:- नेपाल सीमा खुलते ही पहले दिन नेपाली श्रद्धालुओं के जत्थे मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए पहुंचे। करीब चार से पांच हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। होली के बाद से शुरू हुए मेले में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ना शुरू हो गया। इस बीच लोस चुनाव की चलते श्रद्धालुओं की आवक कम हुई। अब प्रथम चरण के मतदान की समाप्ति के बाद नेपाल सीमा खुल गई है। शनिवार को नेपाल के श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
ब्रह्मदेव मंडी से होकर खासी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि करीब चार से पांच हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए।