देहरादून: देहरादून जिला प्रशासन सदेव जरूरतमंद लोगों की मद्द करने के लिए हमेशा एक कदम आगे रहता है, वहीं दून जिलाधिकारी सोनिका ने एक नेक पहल की है, यदि आप लोग की कोई पुरानी पुस्तकें या दवाईयों जो आप के उपयोग नहीं आती है उसे जरूरतमंद लोगों को दान कर सकते है। साथ ही इस नेक मुहिम से जुड़ने के लिए जिला प्रशासन के साथ जुड़ सकते हैं। इससे पहले जिलाधिकारी ने सर्दियों में कपड़े आदि जरूरतमंद लोगों को दान करने के लिए मुहिम चलाई थी। जो काफी सफल रही।
जिलाधिकारी सोनिका की पहल पर शहर में कुछ ऐसी जगह चिह्नित की गई है, जहां लोग किताबें और दवाईयां दान कर सकते है उन्होंने कहा पुरानी किताबें और दवाईयां जरूरतमंद लोगों को देकर हम बड़ी मदद कर सकते है दान की गई दवाईयां और पुस्तकों को लोगों तक पहुंचाने का काम टीम करेगी, टीम के सदस्य यह सुनिश्चित करेंगे की एकत्रित दवाईयां और पुस्तकें उन लोगों तक पहुंचे जिन्हें इनकी सख्त जरूरत है उन्होंने लोगों से अपील की है इस मुहिम से जुड़े ताकि इसे सफल बनाया जा सके।