UKSSSC पेपर लीक मामले में लगातार गिरफ्तारी STF द्वारा हो रही हैं, वहीं UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने UKSSSC के पीआरडी कर्मचारी संजय राणा पुत्र हयात सिंह राणा निवासी भीमतलाजिला चमोली को किया गिरफ्तार।
ये भी देखें:- https://fb.watch/fiDkxsW4rl/
अभियुक्त द्वारा पूर्व पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर मे लखनऊ से लीक प्रश्न पत्र की फ़ोटो कॉपी करवाई गई एवं अपनी पत्नी को प्रश्न पत्र देकर चयनित करवाया गया। गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया गया। अभियुक्त के कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद हुआ है। अभियुक्त वर्ष 2014 से 2022 अप्रैल तक यूकेसीएसएससी में पीआरडी कर्मचारी नियुक्त था।
यह भी पढ़ें:- https://parvatsankalpnews.com/earthquake-tremors-felt-in-andaman-and-nicobar-islands/