अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी की जांच जारी है, फॉरेंसिक टीम एक बार फिर वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंची है। फॉरेंसिक टीम दोबारा यहां पर सबूतों को इकट्ठा करेगी, इससे पहले वनंत्रा रिजॉर्ट को तोड़े जाने से पहले भी फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठे किए थे। एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी का कहना है कि फॉरेंसिक जांच में इस्तेमाल होने वाले सभी सबूत सुरक्षित हैं।