देहरादून : उत्तराखण्ड के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राजभवन में उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा और सूचना आयुक्त विवेक शर्मा को शपथ दिलाई । शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री धामी भी उपस्थित रहे ।
उत्तराखण्ड सरकार ने कुछ वक्त पहले ही मुख्य सूचना आयुक्त पद पर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अनिल चंद्र पुनेठा को नियुक्त करने का फैसला लिया था । इसके अलावा सरकार ने दिल्ली निवासी विपिन चंद्र और देहरादून निवासी एडवोकेट विवेक शर्मा की सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति की थी ।
मुख्य सूचना आयुक्त व दो सूचना आयुक्त के पद पिछले अक्टूबर से रिक्त चल रहे थे । ये नियुक्ति तीन वर्ष के लिए अथवा 65 साल पूरे होने तक, जो भी पहले हो के लिए की गई है । राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली निवासी विपिन चंद्र नहीं पहुंच पाए थे ।
उन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी । शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा और सूचना आयुक्त विवेक शर्मा को शुभकामनाएं दीं ।