‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग में अक्षय बोले – इतिहास को महसूस कीजिए, मोबाइल में मत उलझिए

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘केसरी 2’ की कहानी जलियांवाला बाग कांड की दर्दनाक घटना पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, जो 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। अभिनेता इसे लेकर जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं। इसकी स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार ने कहा क्यों कहा कि फोन में जब में रखें।

बीते दिन मंगलवार को ‘केसरी 2’ फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। इसके प्रीमियर कार्यक्रम में फिल्म के पूरे स्टारकास्ट सहित कई दिग्गज पहुंचे। इसी कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दर्शकों को इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए और अपने देश के अनकहे इतिहास को जानने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि फिल्म देखने के दौरान आप अपने फोन को जेब में रखें और एक-एक संवाद को सुनें। साथ ही  उन्होंने कहा कि फिल्म के दौरान सोशल मीडिया चेक करेंगे, तो यह फिल्म के लिए अपमान होगा। इसलिए फोन को दूर रखें।

फिल्म ‘केसरी 2’ की कहानी की बात की जाए तो ये जलियांवाला बाग से जुड़ी है। इसमें अक्षय कुमार ने वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जो ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आजादी से पहले कोर्ट में जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार का केस लड़ते हैं, इस घटना में शहीद हुए लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास करते हैं। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा भी कई दिग्गज कलाकार भी मौजूद हैं। फिल्म में आर. माधवन ने एडवोकेट नेविल मैककिनले और अनन्या पांडे ने युवा वकील दिलरीत गिल की अहम भूमिका निभाई हैं। इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *