सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड स्थित गोसांईपुर के सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SIT) के चौथे वर्ष के कंप्यूटर साइंस के छात्र अक्षय कश्यप का स्टार्टअप ‘किताबवाला डॉट कॉम’ ने तिहरी सफलता हासिल की है। उनका स्टार्टअप आईआईटी बॉम्बे के एंटरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा आयोजित पिचिंग स्पर्धा ‘यूरेका 2024’ में चयनित हुआ है। साथ ही आईआईएम लखनऊ और ‘एमएसएमई हैकथॉन 4.0’ ने भी उनके स्टार्टअप को दूसरे राउंड के लिए चयनित किया है।
अक्षय ने बीटेक के दूसरे वर्ष से ही अपने स्टार्टअप पर काम शुरू किया था। वह अब तक लगातार अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ा रहे हैं और इसे एक सशक्त दिशा देने में सफल हो रहे हैं। उनके स्टार्टअप का चयन यूरेका के जोनल राउंड में हुआ, जिसमें एशिया भर से 25,000 से अधिक स्टार्टअप्स ने पंजीकरण कराया था।
डॉ. सुनील कुमार ने आगे कहा कि अक्षय अब दूसरों के लिए नौकरी देने वाले बन गए हैं, जो कि आज के समय में बहुत बड़ा बदलाव है। उनके इस सफलता से न सिर्फ उनके संस्थान के छात्र प्रेरित होंगे, बल्कि अन्य युवाओं के लिए यह प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत होगा। उन्होंने यह भी बताया कि SIT में स्टार्टअप सेल की स्थापना की गई है, जो नए स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करता है। इस सेल की मदद से अब तक आठ स्टार्टअप्स को बिहार सरकार से 10 लाख रुपये का सीड फंड प्राप्त हुआ है, जिससे और भी युवा उद्यमिता की ओर प्रेरित हो रहे हैं।