दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में, धुंध और प्रदूषण से ट्रेनों की रफ्तार पर असर,एक्यूआई खराब श्रेणी में

दिल्ली:-  दिल्ली-एनसीआर में बदलते मौसम के साथ प्रदूषण का स्तर भी अपना रंग दिखा रहा है। दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है। लेकिन सर्दी का पूरा एहसास नहीं हो रहा है। सुबह और शाम को ठंड होती है और दिन में हल्की ठंड के साथ गर्मी का असर रहता है। मौसमी बदलाव के कारण हवा बेहद खराब से निकलकर खराब श्रेणी में पहुंच गई है। लंबे समय से एक्यूआई खराब श्रेणी में है। धुंध से ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ रहा है। वहीं इंडिया गेट पर लोग मॉर्निंग वॉक पर भी निकले। जिन्हें वायु प्रदूषण से परेशानी का सामना करना पड़ा।

सोमवार सुबह सात बजे आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 303, द्वारका सेक्टर आठ में 305, जहांगीरपुरी में 312 दर्ज हुआ है। हालांकि, यह राहत मंगलवार तक ही रहने का अनुमान है। उसके बाद फिर हवाएं बेहद खराब हो सकती हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 285 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में है। इसमें 24 घंटे के भीतर 61 सूचकांक की गिरावट आई है। ऐसे में स्मॉग की चादर टूट गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा व धुंध रहने की संभावना है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है। आगामी पांच दिसंबर तक अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री के बीच बना रहेगा।

सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि सोमवार को आसमान में हल्का स्मॉग रहेगा। रात के समय कुहासा छाएगा। ऐसे में अगले दो दिनों तक कमोबेश यही स्थिति रहने की आशंका है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पार ही बनी रहेगी। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक रविवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। हवा की गति आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रही।

जबकि शाम को हवा की चाल और कम हो गई, जोकि चार किलोमीटर प्रतिघंटे रह गई। ऐसे में आनंद विहार, मुंडका व नेहरु नगर सहित 11 इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब और रोहिणी, अशोक विहार, चांदनी चौक सहित 25 इलाकों में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा। मिक्सिंग डेप्थ 1150 मीटर रही। वहीं, वेंटिलेशन इंडेक्स 4000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 4200 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। सोमवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा चार किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। मंगलवार को हवाएं उत्तर दिशा से चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *