भारत सरकार के अपर वित्त सचिव और सेन्ट्रल प्रभारी अधिकारी ऊधम सिंह नगर सज्जन सिंह यादव ने जनपद के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की, इस दौरान उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली, उन्होंने कहा सभी विभागीय अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें। कम से कम हर 15 दिन में अन्तर विभागीय समीक्षा बैठकें आयोजित करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करें, उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बेहतर आर्थिकीय एवं परिणामों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को कन्वर्जेन्स करते हुए पात्र व्यक्तियों एवं समूहों को लाभांवित किया जाये।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास करते हुए कार्यों को मूर्त रूप देना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य और पोषण से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करें, शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये की विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले. कोई भी विद्यार्थी ड्रॉप आउट न हो, उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा यदि विद्यार्थी ड्रॉप आउट हो रहे हों तो उनके ड्रॉप आउट होने के कारणों का पता लगाया जाये।