हरिद्वार पहुंचे अभिनेता महेश बाबू, अपनी मां की अस्थियां वीआईपी घाट पर गंगा में की विसर्जित

आज फिल्म अभिनेता महेश बाबू हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने वीआईपी घाट पर अपनी मां की अस्थियां विसर्जित की। इस दौरान तीर्थ पुरोहित अखिलेशानंद शर्मा गोविंद ने पूरे विधि विधान से कर्मकांड कराया। अस्थि विसर्जन के बाद वे वापस जौलीग्रांट के लिए रवाना हो गए।

बता दें कि तीन दिन पहले अभिनेता महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी महेश बाबू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी। वहीं महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोड़कर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शोक संदेश साझा किया। इस खबर को सुनने के बाद महेश बाबू के प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। सभी ने अपने चहेते कलाकार की मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। जानकारी के अनुसार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी लंबे समय से बीमार थीं। हैदराबाद स्थित घर में उन्होंने अंतिम सांस ली।Superstar Mahesh Babu immerses his mother ashe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *