देहरादून समेत प्रदेश के 5 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी। चारधाम यात्रा में पड़ रहा है खलल।

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। चारों तरफ से मानसून के आने के बाद से ही खराब मौसम से चारधाम यात्रा में भी खलल पड़ रहा है। रविवार सुबह बदरीनाथ हाईवे भारी बारिश से खचड़ा नाला में बंद हो गया। जिस कारण करीब 4000 यात्री जोशीमठ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और 2500 यात्री बदरीनाथ में रोके गए हैं।

उधर, बारिश के कारण यात्रियों को सोनप्रयाग में भी रोका गया है। वहीं जोशीमठ में फूलों की घाटी में शुक्रवार रात को भारी बारिश के चलते जगह-जगह पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। शनिवार को नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की ओर से किसी भी पर्यटक को घाटी में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार देहरादून समेत प्रदेश के 5 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुुताबिक, रविवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ बारिश की संभावना है। इसी तरह मैदान से लेकर पर्वतीय जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।

वहीं बंद सड़कों को दुरुस्त करने व खोलने के लिए भी तेजी आई है आपको बता दें । सड़कों को खोलने के काम में 262 जेसीबी मशीनों को लगाया था। लोनिवि की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार शाम पांच बजे तक 46 सड़कों को खोलने में ही कामयाबी मिल पाई थी। 104 सड़कें शनिवार को बंद हुई, जबकि 121 सड़कें एक दिन पहले से ही बंद थीं। इधर, गाड़-गदेरों के उफान पर आने से नदियों के जलस्तर पर भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। हालांकि नदियां खतरे के निशान से अभी भी दूर ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *