Bihar : सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ट्रेन को धकेलते हुए उसे पटरी पर दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। 1971 के दशक में एक फिल्म आई थी हाथी मेरे साथी, जिसमें मुख्य नायक राजेश खन्ना थे। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर सामने आई थी। उस फिल्म में एक गाना था- चल चल चल मेरे साथी, मेरे हाथी, चल ले चल खटारा खींच के….जो काफी हिट हुआ था। कुछ ऐसा ही नजारा बिहार में देखने को मिला, जहां रेलगाड़ी को कई लोग धक्का देकर दूर ले जा रहे हैं। हालांकि यह वीडियो खटारा के लिए नहीं बल्कि लोगों के सूझबूझ और सहस को प्रदर्शित करता है, जिसके कारण रेलवे की संपति जलकर राख होने से बच गई। यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। दरअसल यह नजारा किउल जंक्शन का है, जहां लोग डीएमयू को खींचते हुए नजर आ रहे हैं। 6 जून को पटना से जसीडीह जा रहे ईएमयू में आग लग गई, जिसमें कई बोगी जलकर राख हो गये। आननफानन में सभी यात्री उस ट्रेन से उतरकर अपनी अपनी जान बचाए। आग लगने के बाद यात्री और वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने शेष बोगी को उस आग से अलग कर धक्का मारते हुए दूर ले गये ताकि अन्य बोगियों को आग की चपेट से बचाया जा सके। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मेमू ट्रेन में आग लगने के बाद यात्री, अपनी जान पर खेलकर, ट्रेन को धकेलते हुए उसे पटरी पर दौड़ा हुए आग लगे कोच से अलग कर रहे हैं। ट्रेन में आग लगने से किसी तरह के जान माल की क्षति नहीं हुई थी। इसमें एक बोगी पूरी तरह से और दूसरी बोगी आंशिक रूप से जली है।13028 डाउन पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर जैसे ही आकर रुकी, ट्रेन के इंजन से 6-7 बोगी पीछे वाली बोगी से अचानक धुआं उठने लगा। धुआं देखकर ट्रेन में हो हल्ला होने लगा। आग लगते ही ट्रेन में अफरातफरी का माहौल हो गया। यात्रियों ने किसी तरह ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रेन की बोगियां धू-धूकर जलने लगी। लोगों ने सबसे पहले अपनी जान बचाई फिर रेलवे को इसकी सूचना दी। लेकिन फायर ब्रिगेड के आने में समय लगता इसलिए लोगों ने हिम्मत और एकता दिखाई और जिन दो बोगियों में आग लगी उसे ट्रेन से अलग कर दिया। फिर बाकी बोगियों को धक्का देने लगे जिससे ट्रेन पटरी पर खिसकने लगी। लोगों की समझदारी से पूरी ट्रेन खाक होने से बच गई। लोगों का कहना है कि अगर लोग फायर ब्रिगेड के आने का इंतजार करते तो उनके आने तक पूरी ट्रेन आग की चपेट में आ जाती और पूरी ट्रेन जलकर राख हो जाती।
अब लोगों की हिम्मत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उसके बाद रेल प्रशासन ने अग्निशमन वाहन के द्वारा लगभग दो घंटे की मशक्कत की बाद आग पर काबू पाया जा सका था।