बक्सर में चलती बाइक में लगी आग, सवार ने खुद को और सामान को बचाया

बक्सर जिले के नावाडेरा के पास एक चलती बाइक में आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान बाइक सवार ने अपने सामान को बचाने के लिए संघर्ष किया और किसी तरह खुद को भी बचाने में सफल रहा।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार की है। दरअसल, यूपी के कन्नौज के शेखपुरा मोहल्ला निवासी मो. रुखसार (32) अपनी बाइक से बिहार के नया भोजपुर आ रहे थे। वह अपनी बाइक पर कपड़े और अन्य सामान लादकर फेरी का काम करते हैं। जब वह अपने गंतव्य स्थान के करीब पहुंचे, तभी उनकी बाइक में अचानक आग लग गई। इसके बाद मो. रुखसार ने तुरंत बाइक को खड़ा किया और उसपर रखे सामान को जैसे-तैसे बचाने की कोशिश की। लेकिन आग तेजी से फैलने लगी, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। आग लगने का कारण संभवतः लंबे सफर के कारण इंजन का गर्म होना बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलने के बाद नया भोजपुर थाना और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आग पर काबू पाने के लिए पानी का टैंकर बुलाया। हालांकि, तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जलती हुई बाइक को बुझा दिया गया है। इस घटना में किसी प्रकार से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मो. रुखसार ने अपनी सूझबूझ से न केवल अपने सामान को बचाया, बल्कि खुद को भी बचाने में सफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *