कोटद्वार के अंतर्गत सिलवाड़-मठाली मोटर मार्ग पर कल्वर्ट पुलिया के नीचे मिला नर कंकाल, क्षेत्र में दहशत का माहौल

कोटद्वार:- कोटद्वार लैंसडौन तहसील के अंतर्गत सिलवाड़-मठाली मोटर मार्ग पर राजस्व पुलिस ने सड़क में बनी कल्वर्ट पुलिया के नीचे एक नर कंकाल बरामद किया है। राजस्व पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, क्षेत्रीय जन इसे वन्य जीव का हमला बता रहे हैं। इस नर कंकाल के मिलने से यहां दहशत फैल गई है।  सोमवार को राजस्व पुलिस ने सिलवाड़-मठाली मोटर मार्ग पर ग्राम सिलवाड़ से करीब तीन किलोमीटर पहले एक कल्वर्ट के नीचे एक नर कंकाल बरामद किया। मौके पर राजस्व पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला, जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त की जा सके।

राजस्व उपनिरीक्षक दीपेंद्र राणा ने बताया कि उनके क्षेत्र में कहीं किसी व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज नहीं है। बताया कि आसपास के राजस्व व पुलिस क्षेत्रों में भी गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली जा रही है। उधर, क्षेत्रीय जन मामले को वन्य जीवों के हमले से जोड़ कर देख रहे हैं। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस खोए हुए लोगों की लिस्ट निकालने में लगी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस क्षेत्र में कंकाल बरामद हुआ है, कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग के जंगलों से लगा क्षेत्र है। इस तरफ वन्य जीवों की आवाजाही काफी अधिक रहती है। ग्रामीणों ने संभावना जताते हुए कहा कि शायद किसी वन्य जीव ने उक्त व्यक्ति को शिकार बना दिया होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *