रुड़की:- रुड़की रेलवे स्टेशन पर आज अधिकारी और कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। जम्मू तवी से गुवाहाटी जाने वाली लोहित एक्सप्रेस के एक एसी कोच के कंट्रोल आर्म का बोल्ट टूट गया।
रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर एक कर्मचारी की नजर टूटे बोल्ट पर पड़ी। कर्मचारियों ने तुरंत ही अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तो अधिकारियों ने ट्रेन को रुकवा लिया और एसी कोच को ट्रेन से अलग कराया।
इसके बाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कोच को रोका गया है जहां पर इसकी रिपेयरिंग की जा रही है। प्लेटफार्म नंबर एक पर एसी कोच के खड़े होने से ट्रेनों के संचालन में थोड़ा परिवर्तन किया गया है।