बिहार के कैमूर में एक्साइज और एंटी लिकर पुलिस शराब से भरी एक कार का पीछा कर रही थी, लेकिन इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर बीच नहर में जा गिरी। उसके बाद पुलिस ने कार के अंदर से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक तस्कर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, दुर्गावती में एनएच-2 पर एक्साइज विभाग के पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार और एंटी लिकर प्रभारी विनय कुमार की संयुक्त टीम वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक कार को पुलिस ने रोकना चाहा तो चालक रफ्तार बढ़ाकर भगाने लगा। कार को भागते देख पुलिस भी उसका पीछा करने लगी। इस दौरान तस्करों की कार खड़सरा गांव के पास नहर के बीच जा गिरी। वहीं, इस घटना के बाद नहर में गिरी कार को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मौके पर मौजूद ग्रामीण कतवारू यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा एक गाड़ी को पकड़ने के लिए तेजी से पीछा किया जा रहा था। जहां भागने के दौरान गाड़ी बीच नहर में जा गिरी। इस दौरान ऐसा लगा कि तेजी से भाग रही तस्करों की गाड़ी कितने लोगों को रौंद देगी।
वहीं, घटनास्थल पर मौजूद एक्साइज और एंटी लिकर की पुलिस ने ट्रैक्टर मंगवाकर कार को नहर से बाहर निकाला। उसके बाद शराब सहित कार को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।