उत्तराखंड विधानसभा में नियुक्तियों के मामले में अपने ही मननर्ची से भाई भतीजावाद वाली भर्तियों को लेकर प्रदेश में विरोध बढ़ गया है, वहीं आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का अपने ही क्षेत्र में विरोध किया गया है।
उत्तराखंड जनविकास पार्टी ने उनके आवास के घेराव की घोषणा की थी, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से उनके कैंप कार्यालय और आवास को जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाते हुए सुरक्षा बढ़ाई थी। वहीं आज उत्तराखंड जन विकास पार्टी के नेता कनक धनाई अपने कुछ समर्थकों के साथ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास के पास धरने पर बैठ गए, जिसके पश्चात पुलिस ने उन्हें जबरन धरने से उठा लिया।
यह भी पढ़ें:- https://parvatsankalpnews.com/congress-protests-against-backdoor-recruitment-scams-in-assembly/
वहीं इससे पहले मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास घेराव कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंचीं और हालातों का जायजा लिया। थाना रानीपोखरी, थाना रायवाला से अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया, पूरे क्षेत्र की किलेबंदी कर छावनी बनाया गया है।
विधानसभा नियुक्तियों की धांधली का आरोप
उत्तराखंड जन अधिकार पार्टी के केंद्रीय नेता कनक धनाई की ओर से शुक्रवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर विधानसभा के भीतर विभिन्न पदों पर नियुक्तियों में धांधली का आरोप लगाया है। जिसके खिलाफ उन्होंने शुक्रवार को आज ऋषिकेश हरिद्वार रोड स्थित उनके आवास के घेराव की घोषणा की थी।
यह भी देखें:- https://fb.watch/fhsZd0OyaF/
पुलिस प्रशासन ने मंत्री के गंगा विहार स्थित आवास को जाने वाले सभी चार रास्तों पर बैरिकेडिंग करते हुए वहां फोर्स लगाई है। बैराज रोड स्थित उनके कैंप कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि मंत्री के आवास और कैंप कार्यालय क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।