उत्तराखंड की जनता को सालों तक लूटा: पीएम

नैनीताल: नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र की 14 विधानसभा सीटों को प्रधानमंत्री मोदी ने आज मंगलवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को तमकर आड़े हाथों लिया। मोदी ने कहा कि एक ने उत्तराखंड की जनता को सालों तक लूटा तो दूसरे ने यहां की जनता को कोरानाकाल के दाैरान बेसहारा छोड़ दिया। पीएम ने कहा कि यह चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगा। अगले 25 साल की बुनियाद को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा आप को पता है कि नींव जितनी मजबूत होगी इमारत उतनी ही बुलंद होगी। आज मैं आपसे तकनीकी के माध्यम से जुड़ा हूं, 10 को आपसे सीधे मिलूंगा और आपके दर्शन करने के दौरान इापसे बातचीत भी करूंगा। पीएम ने कहा कि इस चुनाव में कुछ और विपक्षी दल भी हैं। कुछ दल ऐसे हैं जिन्होंने वर्षों तक उत्तराखंड से दुश्मनी निकाली, तो कुछ उत्तराखंड को तबाह करने आए हैं। उत्तराखंडियों को कोरोना काल में दिल्ली से निकाल दिया गया था अब ये लोग किस मुंह से वोट मांगने आए हैं। कांग्रेस की नीयत और निष्ठा का अनुमान इनके कैंपेन और नारों से लगाया जा सकता है। दिल्ली में ये दशकों तक सत्ता में रहे। इनके नेता सैरसपाटे के लिए आते थे। टूरिज्म, चारधाम की याद इन्हें कभी नहीं आई । उप्र में भी सालों इनकी सरकार रही तब भी केदार, बदरी, गंगोत्री यमुनोत्री की याद इन्हें नहीं आई। इनकी डिक्शनरी में ये नाम थे ही नहीं इन्हें कनेक्टिविटी का दर्द नहीं याद आया। पलायन को नहीं इन्होंने कभी नहीं समझा। उत्तराखंड सरकार चार धाम को भव्य व दिव्य बना रही है। आलवेदर रोड से जोड़ा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *