दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा

दिल्ली: CBI ने दिल्ली-एनसीआर में 21 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का घर और दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरावा गोपी कृष्ण का परिसर शामिल हैं।

इस छापेमारी की जानकारी देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘सीबीआई आई है, उनका स्वागत है, हम कट्टर ईमानदार हैं, लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है, इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया,’

 

देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता

उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कहा, ‘ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं, इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें, हम दोनों के ऊपर झूँठे आरोप हैं, कोर्ट में सच सामने आ जाएगा। हम सीबीआई का स्वागत करते हैं, जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके, अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला, इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता,’

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक अन्य ट्वीट को शिक्षा गीत के साथ शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे तुम्हारी साज़िशें तोड़ न सकेंगी, मैंने दिल्ली के लाखों बच्चों के लिए ये स्कूल बनाए है, लाखों बच्चों की ज़िंदगी में आई मुस्कान मेरी ताक़त है, तुम्हारा इरादा मुझे तोड़ने का है, मेरा इरादा तो ये हैं…’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *