आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, इसके तहत केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट आज जिले के सैनिक बाहुल्य गांव बिन्दुखत्ता पहुंच, शहीद स्मारक पर शहीदों को याद करते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल हुए, शहीद स्मारक से पूरे बिन्दुखत्ता में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, इस दौरान अजय भट्ट ने तिरंगा यात्रा को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
वहीं तिरंगा यात्रा को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर अजय भट्ट ने कहा कि आजादी में सभी का योगदान रहा है, सभी लोग आजादी की लड़ाई लड़ते रहे, लेकिन कुछ लोगों ने आजादी की कीमत लेनी चाही और कुछ लोग साइलेंट रहे, ऐसे में आजादी के समय जिन लोगों का योगदान रहा है, उनको आज सरकार चिन्हित करने का काम कर रही है और उनको सम्मान भी दे रही है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि आजादी के लिए भारतीय जनता पार्टी का कोई योगदान नहीं रहा है और आज तिरंगा यात्रा के नाम पर भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश तिरंगा यात्रा को लेकर उत्साहित है, बच्चे हों या बुजुर्ग सभी लोग तिरंगे को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं और अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाकर राष्ट्र के प्रति अपना समर्पण दिखा रहे हैं, जो आजादी के बाद से आज तक कभी नहीं हुआ, पूरा देश इस समय तिरंगे में रंगा हुआ है, और लोग आजादी के इस अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मना रहे हैं।