दून पुलिस ने रायपुर क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज चेन स्नेचिंग की घटना का मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि ब्लिंकिट (Blinkit) का डिलीवरी बॉय निकला। अभियुक्त सामान की डिलीवरी के दौरान सुनसान रास्तों पर अकेली महिलाओं की रेकी करता था और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देता था।
क्या है पूरा मामला?
25 जनवरी 2026 की सुबह, नथुवावाला ढांग निवासी श्रीमती कुन्ती देवी अपने रिश्तेदारों से मिलने खैरी खादर की ओर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक ने उनका पीछा किया और शिव मंदिर ढांग के पास झपट्टा मारकर उनके गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया।
महंगे शौक और कर्ज ने बनाया अपराधी
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर गठित रायपुर पुलिस की टीम ने जब सीसीटीवी कैमरों और मुखबिरों की मदद से अभियुक्त सचिन (30 वर्ष) को बद्रीश कॉलोनी के पास जंगल से गिरफ्तार किया, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए:
- रेकी का तरीका: सचिन रिंग रोड स्थित ब्लिंकिट एजेंसी में काम करता था। डिलीवरी के दौरान वह उन महिलाओं को चिन्हित करता था जो सड़क पर अकेली होती थीं।
- अपराध की वजह: अभियुक्त ने अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिए कई लोगों से भारी कर्ज ले रखा था। जल्दी पैसा कमाने और कर्ज चुकाने के लालच में उसने स्नेचिंग की योजना बनाई।
- बरामदगी: पुलिस ने अभियुक्त के पास से करीब 1 लाख 50 हजार रुपये कीमत का लूटा हुआ मंगलसूत्र बरामद कर लिया है।